ईदगाह की सफाई को लेकर मुतवल्ली ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। ईद पर्व की तैयारी को लेकर ईदगाह मुतवल्ली ने तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर साफ-सफाई आदि की मांग किया तो अपर जिलाधिकारी ने पूर्व की भांति ईदगाह पर पूरी व्यवस्था किये जाने का दिशा निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया। सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित तहसील दिवस में ईदगाह मुबारकपुर के मुतवल्ली हाजी मोहम्मद रमजान व सदस्य वकील अहमद ने अपर जिलाधिकारी सदानन्द गुप्ता से मुलाकात कर ईदगाह के परिसर में व बाहर साफ-सफाई ,चूना का छिड़काव पेयजल ,ईदगाह सहन पर नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा लगवाए जा रहे परम्परागत टेंट ,पंखा जनरेटर व सुरक्षा व्यवस्था की मांग किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी टाण्डा डॉक्टर शशि शेखर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद टाण्डा व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टाण्डा को निर्देशित किया कि पूर्व की भांति ईदगाह मुबारकपुर में समुचित व्यवस्था की जाए। ईद गाह मुतवल्ली ने प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अब्दुल माबूद एडवोकेट, मोहम्मद सलमान एडवोकेट, मोहम्मद शहबाज एडवोकेट, मोहम्मद नदीम एडवोकेट ,वकील अहमद मौजूद रहे।