Ayodhya

सफाई कर्मी की मनमानी को लेकर इल्तिफातगंज वार्ड वासियों ने डीएम से की शिकायत

 

इल्तिफातगंज,अम्बेडकरनगर। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 में तैनात सफाई कर्मी यशोदा देवी की मनमानी को लेकर लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच एवं कार्यवाही की मांग किया है। नगर पंचायत के राजेश कुमार ,रमेश विश्वकर्मा,कमला प्रसाद,अविनाश यादव,विनय वर्मा, मुन्ना विश्वकर्मा, राम अजोर,आयुष कुमार,प्रभाकर गुप्ता,आकाश गुप्ता,राम सेवक,लकी वर्मा,संतोष विश्वकर्मा,विजय वर्मा,कमलेश कुमारी,सुनीता देवी,रामनेवल मौर्य,ज्ञानेन्द्र नाथ उपाध्याय,सत्य प्रकाश,लालबहादुर मौर्य,राम अशीष,अमित साहू,राहुल,विशाल ,कन्हैयालाल,सुरेन्द्र कुमार समेत दर्जनों की संख्या में नगर वासियों ने शिकायत्री पत्र में कहा है कि इल्तिफातगंज नगर के उक्त वार्ड सुभाषनगर,जिगना में सफाई कर्मी यशोदा देवी का निवास है और सुभाष नगर में उन्हें सफाई का दायित्व सौंपा गया है। इस वार्ड में जिधर देखिए गंदगी का अम्बार है मार्गों पर कूड़ा करकट का ढेर लगा रहता है। नालिया पटी पड़ी है जिससे बदलते मौसम में गंदगी से संक्रामक बीमारियां पांव पसार रही है। सफाई कर्मी के जब मन में आया कभी-कभार दिखाई पड़ जाती है किन्तु उनके द्वारा सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है। लोगों ने यह भी कहा है कि बहुत ज्यादा दबाव बनाने पर कर्मी का पति धमकी देता है कि नहीं सफाई करेगें तो क्या कर लोगे। नगर के मोहल्ला वासियों ने सफाई कर्मी को उक्त वार्ड से हटाकर अन्य में तैनात किये जाने के साथ उसके कार्यशैली की जांच कराकर कार्यवाही की मांग किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!