इल्तिफातगंज नपं के वरिष्ठ लिपिक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित
इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। नगर पंचायत के लिपिक अधिकारी सर्वेश नारायण मिश्र को नगर पंचायत अध्यक्ष समा परवीन के नेतृत्व में 31 दिसंबर को दी गई भाव भीनी विदाई। विदाई के दौरान अध्यक्ष समा परवीन तथा अध्यक्ष प्रतिनिध इरफान अहमद द्वारा शॉल, पुष्प, माला पहना कर भाव भीनी विदाई दी गई। नगर पंचायत इल्तिफातगंज के बड़े बाबू सर्वेश नारायण 1988 से नगर पंचायत में गठित से काम करते रहे और बड़े बाबू पद से 31 दिसंबर को रिटायर हुए। विदाई समारोह में सभासद लवकुश पाण्डेय, सभासद जियाउद्दीन, सुभान अहमद, सहीर अहमद, अरविंद सिंह, जेई संजीव कुमार, मोनू मिश्रा, महमूद मुजफ्फर, सादान ठेकेदार,रफीक अहमद उर्फ मुनीम, सूर्य प्रकाश शुक्ला, चंद्रसेन कुमार, दिनेश कुमार आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसके उपरांत अपना कार्य भार हनुमान प्रसाद मिश्र को सौंप दिया अब नगर पंचायत के बड़े बाबू हनुमान प्रसाद मिश्र हो गए।