इल्तिफातगंज नगर पंचायत में ईओ को तैनात किए जाने की डीएम से मांग

अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत इल्तिफातगंज में अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति न होने से जनहित एवं शासकीय कार्य लम्बे समय से बाधित चल रहा है जिससे आमजनता को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए भी भटकना पड़ रहा है।यह जानकारी देते हुए भाजपा की विवेकानन्द नगर वार्ड की सभासद आरती सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर किसी अधिशाषी अधिकारी के स्थाई अथवा अटैच किए जाने की मांग किया है। सभासद आरती सिंह ने बताया कि नगर पंचायत में अधिशाषी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार एसडीएम भीटी को दिया गया है लेकिन कार्य की अधिकता के चलते वे समय ही नहीं निकाल पाते जिससे सभी मदों के विकास केलिए शासन से अवमुक्त धनराशि का उपयोग नहीं हो पा रहा है इसके साथ ही नगर निकाय में नामांतरण,भवन मानचित्र स्वीकृति की तमाम पत्रावलियां लम्बित हैं जिससे आम जनता परेशानियों का सामना करने को विवश हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से प्रशासनिक एवं आमजनता की परेशानियों को देखते हुए किसी अन्य अधिकारी को अधिशाषी अधिकारी के पद पर अटैच किए जाने की मांग किया है।