इल्तिफातगंज नगर पंचायत क्षेत्र में धूमधाम से मनी अंबेडकर जयंती

अंबेडकरनगर। भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती जिले में धूमधाम से मनायी गयी। इसी क्रम में नगर पंचायत इल्तिफातगंज में संविधान शिल्पी युग प्रवर्तक भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर की जयन्ती उनकी प्रतिमा पर फूल-माला चढ़ाकर पूजन किया गया। मोहल्ला आजादनगर में भाजपा सभासद लवकुश पाण्डेय , सुहेल अहमद, अरविंद सिंह, इंद्रदेव बर्मा, सुरेश कुमार, आलमीन, सुब्हान अहमद, आदि लोग इस मौके पर मौजूद रहे। सभी ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माला चढ़ा कर जयन्ती मनाया। इसी प्रकार से नगर पंचायत इल्तिफातगंज के मोहल्ला में भारत रत्न बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर भारी संख्या में स्थानीय संभ्रांत लोगों द्वारा पहुंच कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में आदित्य शुक्ल, सूर्य प्रकाश शुक्ल, बृजेश बर्मा उर्फ पप्पू, लालचंद्र आग्रहरि व अमित पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे।