Ayodhya

इब्राहिमपुर थाने के निरीक्षण में नवागत एसपी ने दिये निर्देश

 

इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। नवागत पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा थाना इब्राहिमपुर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान रजिस्टर, बैरक, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प टैक्स आदि के रख रखाव को देखा तथा आवासीय परिसर का भी निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने क्षेत्राधिकार टांडा शुभम कुमार व थानाध्यक्ष रितेश पाण्डेय कहा कि अपराधियों पर पहली नजर रखनी है और उनकी फीडबैक समय-समय से लेते रहें। कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर पहली नजर रखें, गड़बड़ी मिलने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान एनटीपीसी चौकी प्रभारी जैद अहमद, उपनिरीक्षक अजय त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, दीपक सिंह, अशोक सिंह, बालकृष्ण तिवारी आदि उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अपराधियों के धर पकड़ में पूरी तरह से लग रहे ताकि क्षेत्र में कहीं आपराधिक घटनाएं न हो सके और इसमें कोई भी कोताही ही न हो।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!