इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के सलारपुर में घर में घुसकर जानलेवा हमला, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
टाडा ( अम्बेडकरनगर) मामूली कहा सुनी को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई ,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है |
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि पवन कुमार पुत्र दुःखीराम निवासी ग्राम सलोनाघाट ( सलारपुर) थाना इब्राहिमपुर का है। बीते दिन में करीब एक बजे कुछ वाद विवाद हो जाने के कारण मेरे घर के पास आकर मेरे गाँव के राजबली पुत्र मुनेशर, महेश पुत्र राजबली संगीता पत्नी शम्भू तथा मुस्कान पुत्री शम्भू मिलकर मेरी पत्नी रीता देवी पलक पुत्री पवन कुमार व दुःखीराम पुत्र रामदास को गाली गलौज देते हुए लाठी इन्डे से मारने लगे। सभी के शरीर पर काफी चोटे आयी है। हमारे परिवार वालो के गुहार लगाने पर उपरोक्त लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये,पीडित की तहरीर पर मामला पंजीकृत हो गया है | इस संबंध में थाने की पुलिस ने पुष्टि भी की है |