इफ्तार में रोजेदारों के लिए तरह-तरह के परोसे गये व्यंजन

बसखारी,अंबेडकरनगर। बसखारी में इफ्तार का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। रोजेदारों के लिए तरह-तरह की व्यंजन परोसे गए। एडवोकेट सैय्यद फैजान अशरफ उर्फ चांद मियां उर्फ आवास पर आए लोगों ने एक साथ आए रोजा इफ्तार किया। रोजेदारों के लिए खास व्यवस्था की गई, जिसमें खजूर, फल, पकौड़े, शरबत सहित विभिन्न पारंपरिक व्यंजन परोसे गए। इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन एडवोकेट फैजान अशरफ (चाँद) के आवास पर किया गया, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस मौके पर सभी ने सामूहिक रूप से रोजा खोला और अमन-चैन की दुआएं मांगी। इस इफ्तार में सिर्फ मुस्लिम समुदाय ही नहीं, बल्कि अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए। सामाजिक एकता और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने वाले इस आयोजन की सभी ने सराहना की। इस मौके पर मौजूद रहे पूर्व मंत्री टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, मुसाब अजीम, गुरु प्रसाद, मेंराज अहमद, फहाद,निरंजन कुमार और तालिब अली आशु शामिल रहे। सभी अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे समाज में एकता और प्रेम को बढ़ाने का उदाहरण बताया। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट फैजान अशरफ (चाँद) ने कहा कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना ही नहीं, बल्कि प्रेम, भाईचारे और इंसानियत का संदेश देने का भी समय है उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मकता और मेल-जोल की भावना को बल मिलता है। इस इफ्तार आयोजन ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर एकता की मिसाल पेश की, जो सामाजिक समरसता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।