Ayodhya

इफ्तारी का सामान खरीदने गए युवक को दबंग ने जमकर पीटा

 

टांडा,अंबेडकरनगर। इफ्तारी का सामान खरीदने गये युवक को दबंग ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी है और गाड़ी की चाभी छीन ली ।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आफाक अहमद पुत्र नूरुद्दीन निवासी मोहल्ला काजीपुरा, ने कोतवाली टांडा में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो छज्जापुर चटोरी गली में इफतारी का सामान खरीद रहा था, ।कि तभी से औन पुत्र मुल्लन निवासी छज्जापुर चटोरी गली ने जबरन प्रार्थी को रोका और बाइक की चाभी निकाल लिया। मां बहन की गाली देते हुए मारा पीटा है। और मुझे उठवाकर जान से मारने की धमकी दी।, मेरे साथ में सुहेल अहमद निवासी काजीपुरा टाण्डा भी मौजूद थे।, बीच बचाव करने पर उनको भी गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दिया विपक्षी दबंग है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!