Ayodhya

इण्डिया मार्का हैण्डपम्पों के रिबोर और मरम्मत के नाम पर लाखों का घोटाला

  • इण्डिया मार्का हैण्डपम्पों के रिबोर और मरम्मत के नाम पर लाखों का घोटाला
  • वि.ख. जलालपुर व भियांव की ग्राम पचायतों के प्रधान व सेक्रेटरियों का आया काला कारनामा

जलालपुर, अंबेडकरनगर। ग्राम पंचायतों में इंडिया हैंडपंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया गया है। इस घोटाले में ग्राम प्रधान सचिव से लेकर खंड विकास अधिकारी और उच्च अधिकारियों के हाथ भ्रष्टाचार में सने हुए हैं। विदित हो कि जलालपुर तहसील में जलालपुर और भियांव दो ब्लॉक है। जिनके ऊपर 198 ग्राम पंचायतों की समुचित विकास की जिम्मेदारी है।

भाजपा सरकार ने इंडिया हैंडपंप रिबोर और मरम्मत की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को दी है। जब से ग्राम पंचायत को यह अधिकार मिला है तभी से नीचे से लेकर ऊपर तक इंडिया हैंडपंप बोर और मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए बगैर मरम्मत कराए और बगैर रिबोर कराये अवैध रूप से निकाले जा रहे हैं.

ऑनलाइन मिले दस्तावेज के अनुसार लगभग सभी ग्राम पंचायत में डेढ़ लाख रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक इंडिया हैंड पंप रिबोर और मरम्मत के नाम पर खर्च किए गए हैं। यह रिपोर्ट अथवा मरम्मत किन परिवारों का किया गया है इसका ब्योरा तक नहीं लिखा गया है।

अब सवाल यह है कि जब ब्यौरा ही नहीं है तो इंडिया हैंडपंप की मरम्मत अथवा रिबोर किस परिवार की की गई है पता लगाना मुश्किल है। जांच पड़ताल में दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान समय में इंडिया हैंड पंप मरम्मत और रिपोर्ट के नाम पर फर्जी बिल वाउचर लगाकर लाखों रुपए भुगतान लिया गया है।

सपा नेता सिद्धार्थ मिश्र ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है। जितनी भी योजनाएं हैं उसमें भारी कमीशन का खेल चल रहा है। फर्जी बिल और वाउचर लगाकर अवैध रूप से भुगतान किया जा रहा है। इसका नीचे से लेकर ऊपर तक बंटवारा किया जा रहा है। इसकी शिकायत कर जांच कराई जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!