इंडेन गैस वाहन की टक्कर से घायल महिला ने मालिक पर दर्ज कराया एफआईआर
-
इंडेन गैस वाहन की टक्कर से घायल महिला ने मालिक पर दर्ज कराया एफआईआर
जलालपुर ।अंबेडकर नगर। इंडेन गैस की गाड़ी की टक्कर से घायल महिला की शिकायत गैस एजेंसी पर करने पहुंचे पीड़ित पुत्र को वहां मौजूद लोगों द्वारा गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। जिनकी तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी सहित एजेंसी पर मौजूद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है ।
प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के मंगुराडिला का है। पुलिस को तहरीर देते हुए कटका थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव निवासी लाल जी ने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को मेरी माता सरजू देई बसखारी से मेरे बुआ के लड़के के साथ मोटरसाइकिल से घर आ रही थी तभी मंगुराडिला के पास इंडेन गैस की गाड़ी ने टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई ।
जिनका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा है और वह कोमा में है जब इसकी शिकायत मै एजेंसी पर करने गया तो वहां मौजूद लोगों ने गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया । पुलिस ने इंडेन गैस गाड़ी नंबर व एजेंसी पर अज्ञात मौजूद लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।