Ayodhya

इंडियन डायमंड डिग्निटी अवॉर्ड से सम्मानित हुए सुरेश लाल

 

अम्बेडकरनगर। राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को भव्या फाउंडेशन जयपुर द्वारा सुरेश ज्ञान बिहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा जयपुर के कालिन्दी सभागार में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मेलन में इंडियन डायमंड डिग्निटी अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर व निदेशक डॉ. निशा माथुर ने डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को यह सम्मान उनके दीर्घकालीन साहित्य, शिक्षा, पत्रकारिता व समाज सेवा सन्दर्भ में प्रदान किया। जैसा कि श्रीवास्तव के अब तक कई साझा संग्रह व एकल काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा इनके अनेक लेख विभिन्न समाचार पत्रों, पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं।अभी हाल ही में इनकी रचनाएं ओम प्रकाश लववंशी के संपादकत्व में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर बुक संगम साझा संग्रह में प्रकाशित हुईं हैं। देश भर के 127 श्रेष्ठ रचनाकारों की काव्य कृतियों की 1111 (एक हजार एक सौ ग्यारह) पृष्ठों की इस पुस्तक को दी टारगेट बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स,लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स,यूएसए बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तथा वर्ल्ड स्किल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। इस साझा संग्रह में डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव की प्रार्थना, मेरा जीवन,माँ,भारत देश, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, तुम, लोभी-स्वार्थी जीवन, सुख-दुख, जिन्दगी और कर्म फल विषयक रचनाओं को स्थान मिला है। डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव की इन उपलब्धियों पर क्षेत्रवासियों, साहित्य व शिक्षा समाज से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है तथा सभी के द्वारा इन्हें बधाईयाँ मिल रही हैं। इन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय माँ उर्मिला को दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!