इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दबंग के विरुद्ध एसडीएम से शिकायत
-
इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले दबंग के विरुद्ध एसडीएम से शिकायत
जलालपुर। अम्बेडकरनगर। इंटरलॉकिंग कार्य को दबंगो द्वारा रोके जाने की शिकायत पीड़ित ने उपजिलाधिकारी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से करते हुए कार्यवाही की मांग किया है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली अन्तर्गत गाँव श्रीपुर का है। गाँव निवासी सत्यम दूबे ने उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि मेरे ग्राम सभा की आबादी से सटा हुआ एक नव निर्माण इंटरलॉकिंग सडक बना हुआ है। जिस पर ग्राम सभा के विपक्षी संतोष दूबे,देवमणि,अम्बरीश,अवनीश,रमेश समेत अन्य लोगों द्वारा नव निर्माण इंटरलॉकिंग सडक के कार्य को रोक रहे है साथ ही अवरोध उत्पन्न कर रहे है तथा इंटरलॉकिंग कार्य को बार बार उखाडने की कोशिश कर रहे है। गांव निवासी सत्यम दूबे ने बताया कि मामले की शिकायत मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी,उपजिलाधिकारी से की गयी है। जिससे निर्माण कार्य हो सके ताकि लोगों के आवाजाही मे कोई दिक्कत न हो।