Ayodhya
आसिफ हाशमी द्वारा अवगत कराये गये मामले को भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा खान ने लिया संज्ञान
अम्बेडकरनगर। बसखारी निवासी आसिफ हाशमी ने रुद्रपुर भगाही (बसखारी) के मामले को भाजपा प्रदेश मंत्री नेहा खान को अवगत कराया मामले को तुरंत संज्ञान में लेने के बाद प्रदेश मंत्री नेहा खान खुद डॉक्टर से बात कर अज्जू की बेटी हुरैरा को जो कि 6 साल की थी उसे डिस्चार्ज कराया बच्ची बीडी वर्मा अकबरपुर के यहां एडमिट थी 85 हजार रुपए न होने की वजह से बच्ची डिस्चार्ज नहीं हो रही थी नेहा खान ने डॉक्टर से काल पर बात कर बच्ची को डिस्चार्ज करा दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए और मदद करने के लिए अफरोज मनिहार सैयद आबिद हुसैन सहित तमाम लोगों ने अपील की और खुद भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आसिफ हाशमी ने सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।