आवासीय पट्टे की जमीन पैमाइश के लिए उपजिलाधिकारी से पीड़ित ने लगाई गुहार
जलालपुर,अंबेडकरनगर। आवासीय पट्टे की जमीन पर विपक्षियों द्वारा किए गए कब्जे को पैमाइश कराकर खाली करवाने हेतु पीड़ित द्वारा उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई गयी है। मामला जलालपुर कोतवाली अंतर्गत जैनापुर ग्रामसभा का है। उक्त गांव निवासी राम कुमार विश्वकर्मा पुत्र रमेखर विश्वकर्मा ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसे वर्ष 2003 में ग्राम सभा की नवीन परती जमीन की गाटा संख्या 577 में आवासीय पट्टा मिला था जिसका कुल रकबा 0.013 हेक्टेयर है।
उक्त पट्टे की जमीन पर विपक्षी पन्नालाल पुत्र रामजीत द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है। इस अवैध कब्जे की शिकायत पीड़ित द्वारा कोतवाली जलालपुर में भी की गयी थी जिस पर कोतवाल द्वारा पुलिस बल भेज कर मौके की जाँच कराई गई थी तथा राजस्व टीम द्वारा पैमाइश करवाने की बात की गई थी। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से राजस्व टीम के द्वारा पैमाइश कर मिले आवासीय पट्टे को विपक्षियों से मुक्त करवाकर कब्जा दिलाने की गुहार लगाई है। इस संबंध उपजिलाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के कानून गो एवं लेखपाल को पुलिस बल के साथ संयुक्त टीम बनाकर पैमाइश करने का निर्देश दिया गया है। पैमाइश रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।