Ayodhya

आयुष्मान कार्डों के धीमी प्रगति से नाराज डीएम ने लगायी फटकार

  • आयुष्मान कार्डों के धीमी प्रगति से नाराज डीएम ने लगायी फटकार
  • बेहतर कार्य करने वाली आशा बहनों किया जाएगा सम्मानित-अविनाश सिंह

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान राष्ट्रीय मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा-जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, परिवार कल्याण, दवाओं की उपलब्धता,टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान आदि की समीक्षा की गयी है।

आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई, उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी,अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड को बनाना सुनिश्चित किया जाए।

सभी एमओआईसी को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संचालित सभी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाया जाए, एमओआईसी सहित सभी चिकित्सकों को समय से चिकित्सालय में बैठने को निर्देशित किया गया एवं पोर्टल पर फीड होने वाले सभी आंकड़ों को ससमय फीड कराए जाने का भी निर्देश दिया गया, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरती जाए।

बैठक में उपस्थित सभी डॉक्टरों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मरीजो के बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने में किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समीक्षा में दवाओ की उपलब्धता ठीक पाई गई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा की आशाओं के कार्यों की समीक्षा की जाएगी, बेहतर परफॉर्मेंस करने वाले आशा बहनों को सम्मानित भी किया जाएगा।

बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त एमओआईसी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!