आभूषण की दुकान से लाखों के जेवरात चोरी, पुलिस को दी तहरीर

अंबेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र के जुड़वा कस्बा शहजादपुर में एक आभूषण व्यवसायी की दुकान से लाखों रुपए के सोना व चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है किंतु समाचार लिखे जाने तक मामले में तहरीर नहीं दी गई है। इसका मुख्य करण उक्त जेवरातों के कागजात आदि न होना बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि किसी भी व्यवसाय के लिए जीएसटी जैसे कागजात दुकानदारों को दुरुस्त रखना अनिवार्य है ताकि सरकार को मिलने वाले कर विभाग आसानी से जा सके किंतु ऐसा व्यवसायियों द्वारा नहीं किया जा रहा है। किसी भी दुकानदार के यहां उपभोक्ताओं को बिल-वाउचर नहीं दिया जा रहा है। उक्त आभूषण व्यवसायी के यहां चोरी को ही लिया जाए तो लाखों का सोन व चांदी के जेवर चोरी हो गया जिसकी दुकानदार द्वारा पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है जबकि शहजादपुर में इस घटना को लेकर व्यापारियों में चर्चा का विषय बना है। इन सबके बावजूद संबंधित दुकानदार द्वारा तहरीर देने में हीला- हवाली की जा रही है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि कहीं न कहीं चोरी गए जेवरात जहां से खरीद कर लाए गए हैं उसके पूरी तरह से कागजात दुरुस्त नहीं है ।इसी वजह से मामले को दुकानदार पुलिस के संज्ञान में लाने से लाल- मटोल कर रहा है। बल्कि यह आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस इसमें कुछ नहीं कर कर पाएगी, ऐसी दशा में कोई फायदा नहीं है।