Ayodhya

आबादी जमीन के कब्जेदारी को लेकर दो गुटों में मारपीट का अभियोग पंजीकृत

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट के मामले में पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। घटना मालीपुर थाना अंतर्गत आलमपुर अखइ गांव की है जहां आबादी की जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। बीते मंगलवार की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे सुखराज द्वारा विक्रम और चंद्रभान की पक्ष की तरफ से उक्त जमीन में रखे गए लकड़ी उपले, बाँस आदि हटाने की बात कहने पर दोनों पक्षों द्वारा उक्त जमीन पर दावा करते हुए विवाद शुरू कर दिया गया। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से इकट्ठा हुई महिलाओं द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी गई जिसमें सुखराज तरफ से उसकी पत्नी फिरता, शशि कला, फूला व माधुरी तथा दूसरे पक्ष से आकांक्षा शिवानी तथा चंदा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये। हो रही मारपीट की चीख पुकार सुनकर मौके से पहुंचे लोगों द्वारा बीच बचाव कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार तथा मेडिकल परीक्षण किया गया। बाद में थाने पहुंचे दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!