Ayodhya

आबादी की जमीन में खड़ंजा लगाने से मना करने पर जान से मारने की धमकी

अम्बेडकरनगर। घर के सामने द्वार के रूप में खाली पड़ी आबादी की जमीन पर विपक्षी जबरिया खड़ंजा लगाना चाहते है। मना करने पर जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज देते है। उक्त आशय की शिकायत मालीपुर थाना के कोठीभार गांव निवासिनी साधना पत्नी वृज मोहन ने पुलिस से की। थानाध्यक्ष को दी गई तहरीर में पीड़िता ने लिखा है कि मकान के सामने खाली जमीन पर विपक्षी रामदरस दुबे एवं उनके दो पुत्र- लल्लन दूबे, कन्हैया दूबे बलपूर्वक कब्जा करके निर्माण कार्य व खडंजा लगाने की धमकी दे रहे है। प्रार्थीनी के विरोध करने पर विपक्षी भद्दी गालियां देते हुए प्रार्थिनी एवं उनके पति एवं पुत्र को जान से मारने की धमकी दे रहे है तथा बैनामे की जमीन में बोई गई फसल को काट लेने की भी बात कर रहे है। ऐसी स्थिति में कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। प्रार्थिनी ने जान माल की सुरक्षा गुहार लगाकर विपक्षियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!