आपसी भाईचारे की तरह मनायें ईद का त्योहार-प्रभारी निरीक्षक

अंबेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार और सीओ सिटी देवेंद्र मोर्या के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आगामी ईद रमजान त्यौहार को शांतिपूर्वक करवाने के लिए आगामी ईद रमजान त्यौहारों को लेकर संम्मनपुर प्रभारी निरीक्षक संम्मनपुर जयप्रकाश सिंह यादव उपनिरीक्षक संजय सिंह अपनी टीम के साथ सैदापुर बाजार में पैदल गस्त भमण स्थानीय लोगों को सुरक्षा भरोसा दिलाया। संम्मनपुर पुलिस आपके साथ 24 घंटे तैयार है। प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह यादव ने कस्बा सैदापुर बाजार में लोगों से शांतिपूर्वक अलविदा जुमे की नमाज अदा करने की अपील की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई। रोड किनारे खड़े व्यक्तियों को फटकार लगाते हुए कहा कि रोड किनारे अतिक्रमण हुआ तो होगी कार्रवाई तय है। इस दौरान उपनरीक्षक संजय सिंह उपनिरीक्षक अनुज यादव उप निरीक्षक अशोक कुमार हेड कांस्टेबल अमित सिंह हेड कांस्टेबल विवेक यादव हेड कांस्टेबल प्रदीप सिंह यादव हैंड कांस् सतीश यादव सर्वेश राम आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।