Ayodhya

आतिशबाजी के दौरान मनबढ़ों के हमला प्रकरण की जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर,अंबेडकरनगर। दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी के दौरान पड़ोसी की छत पर पटाखा फेंकने से मना करने से नाराज मनबढ़ों द्वारा जमकर मारपीट की गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर मोहिबपुर गांव की है। गांव निवासी आकाश गुप्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि दीपावली के दिन की जा रही आतिशबाजी के दौरान पड़ोसी सुजीत शर्मा, अजीत शर्मा व अन्य के द्वारा पटाखा जलाकर उसकी छत पर फेंका जा रहा था जिस पर जान माल का गंभीर खतरा हो सकता था। पटाखा फेंकने से मना करने पर उन लोगों द्वारा हमारे पिता दयाशंकर गुप्ता तथा चचेरे भाइयों अरविंद गुप्ता व दिलीप गुप्ता से गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से हमला कर दिया गया। इस मारपीट में दयाशंकर गुप्ता की नाक व आंख पर चोट लगी है जबकि अरविंद गुप्ता और दिलीप गुप्ता को भी काफी चोटें आई हैं। चीख पुकार सुनकर बचाने पहुंचे लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। त्योहार के अवसर पर पड़ोसियों द्वारा किए गए इस कृत्य से आहत पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई गई। इस संबंध में कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया ताहिर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!