आतंक का पर्याय बने हैं कांशीराम आवास कालोनी कटरिया याकूबपुर के अराजक तत्व
-
ऐसे लोगों द्वारा मारपीट जैसी घटनाओं के साथ अवैध कारोबार किये जाने की चर्चा जोरों पर
अम्बेडकरनगर। थाना अकबरपुर क्षेत्र के कटरिया याकूबपुर में स्थित कांशीराम आवास कालोनी अराजक तत्वों का अड्डा बन गयी है जिनके द्वारा अपराधिक घटनाओं के साथ अवैध कारोबार किया जा रहा है। इसे लेकर आस-पास के लोगों में चर्चा का विषय बना है। ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती बसपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा गरीबों के लिए जिनके पास रहने का ठिकाना नहीं रहा और झुग्गी झोपड़ियों में अपना जीवन यापन कर रहे थे, के लिए कांशीराम आवास योजना चलाई गयी थी। इस जिले में अकबरपुर नगर के विभिन्न वार्डों में डेढ़ हजार से अधिक आवासों का निर्माण कार्यदाई संस्था आवास विकास द्वारा कराया गया था। पश्चात नगर पालिका परिषद अन्तर्गत जिन पात्रों का चयन किया गया था उन्हें हस्तातंरित किया गया। उस दौरान जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को पात्रता का चयन करना था उनके द्वारा गरीबों के सापेक्ष अमीरों को पात्रता सूची में शामिल करते हुए उन्हें आवास मुहैया कराया गया। नतीजा यह है कि ऐसे लोगों द्वारा उनके नाम के आवास को किराये पर देकर भाड़ा वसूल किया जा रहा है। यही नहीं कुछ तो ऐसे आवास रह गये जो खाली पडे़ थे उनमें जबरिया दबंग व अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने कब्जा जमा लिया। कुछ ऐेसे आवास भी हैं जिनमें किरायेदार निवास कर रहे हैं उनकी भी आदत संदिग्ध बतायी जा रही है। सूत्रों के अनुसार कांशीराम आवास में ऐसे प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जहां आये दिन मारपीट आमबात हो गयी है वहीं गांजा,अफीम,चर्स जैसे नशीले पदार्थों का कारोबार भी उनके द्वारा किया जा रहा है। बताया जाता है कि इनके आतंक से जो शांति स्वभाव लोग अपने नाम के आवासों में रह रहे हैं उनमें हमेशा ऐसे लोगों के ताण्डव का भय समाया रहता है। बताया जाता है कि इनके कृत्यों की शिकायत होने पर थाने की पुलिस भी गंभीरता से न लेकर उन्हें संरक्षण देने का कार्य कर रही है जिसके पीछे उनकी नाजायज कमाई बताया जा रहा है। इसकी चर्चा कालोनी के इर्द-गिर्द जो गांव है वहां भी जोरों पर है।