आतंक का पर्याय बने लूटेरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
-
दिनदहाड़े शिक्षिका और महिला से पर्स लूट को अंजाम दे चुके हैं शातिर अपराधी
अंबेडकरनगर। महिला बाइक सवार यात्रियों अथवा चालक से सरेराह लूट छिनैती कर जनपद में आतंक का पर्याय बने दो लुटेरों को पुलिस ने घायल अवस्था में 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का दावा किया। लूट में शामिल एक अन्य लुटेरा अभी पुलिस पकड़ से दूर है। पकड़े गए लुटेरों का कई आपराधिक इतिहास है। ये गैंगस्टर समेत अन्य कई धाराओं के आरोप में कई बार जेल की हवा खा चुके है। इनके कब्जे से लूटे गए सोने के आभूषण आदि तो बरामद नहीं किया जा सका किंतु आभूषण बिक्री से आई रकम को दिखाया गया है।
विदित हो कि चार दिन पहले जलालपुर कोतवाली के बाबा बरुवा दास पीजी कॉलेज की शिक्षिका के साथ जलालपुर मालीपुर मार्ग पर विद्यालय के नजदीक पीछे से अपाची बाइक से पहुंचे दो अज्ञात लुटेरों ने स्कूटी के हैंडल में टांगी गई पर्स को लूट फरार हो गए थे। इसी के दूसरे दिन टांडा कोतवाली से इलाज कराकर बाइक से लौट रहे बसखारी थाना के दरगाह किछौछा निवासी हयात मोहम्मद उर्फ फिरोज टेलर्स की पत्नी का पर्स लूट लिया था। लूट के दौरान ही महिला हाइवे पर गौरा गुजर गांव के पास सड़क पर गिर गई थी और गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका इलाज आज भी ट्रामा सेंटर लखनऊ में जारी है। दोनों घटनाओं में सफेद रंग की अपाची बाइक कामन थी। दो दिन के अंदर दिनदहाड़े हुई दो महिलाओं के साथ लूट जहां पुलिस के लिए चुनौती बन गई थी वहीं आभूषण पहन कर महिलाएं बाइक से आने जाने पर भयभीत थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर एसओजी और टांडा पुलिस टीम ने सीसी टीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू किया और रविवार की सुबह सफलता मिल गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जलालपुर कोतवाली के शाहपुर फिरोजपुर निवासी टाइगर उर्फ जुगनू पुत्र नन्हे और राहुल लोना पुत्र चंद्रभान को पुलिस ने 8ः35 बजे नेशनल हाईवे मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी आजाद लोना पुत्र कृष्ण कुमार पुलिस पकड़ से दूर है। शिक्षिका से लूटे गए आभूषण की बिक्री से मिले 5 हजार और बीमार महिला की पर्स से लूटे गए 4 हजार रुपए पुलिस ने बरामद किया। शिक्षिका का मोबाइल नहर में और दोनों महिलाओं का पर्स झाड़ झंखाड़ में फेंकने की बात लुटेरों ने कबूल किया।