आग लगने से छप्पर युक्त मकान व गृहस्थी जलकर राख, गरीब को नहीं मिला पीएम आवास

अंबेडकरनगर। अज्ञात कारणों से लगी आग से छप्पर युक्त मकान जल कर राख हो गया। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते उसमें रखा खाने पीने आदि का सामान स्वाहा हो गया। घटना मालीपुर थाना के अवधना इस्माइलपुर गांव में घटित हुई। शुक्रवार शाम को जमीला पत्नी सरफुद्दीन के छप्पर युक्त रिहायशी मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटे निकलने लगी। छप्पर युक्त मकान धुधु कर जलने लगा। जब तक ग्रामीण ट्यूबल चलाकर और देशी और इंडिया हैंडपंप से पानी लाकर आग पर काबू पाते उसमें रखा गेहूं चावल आटा बिस्तर चारपाई रिक्शा ठेला,सोने चांदी का आभूषण समेत अन्य सभी सामान जल गया। सूचना पर पहुंची मालीपुर पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। गरीब परिवार ठेला चलाकर और मजदूरी कर पूरे परिवार के दो जून की रोटी का इंतजाम करता है। गरीब होने के चलते इसको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी नहीं दिया गया।