Ayodhya

आखिरकार! वाजिदपुर में सालों से तैनात विवादित लेखपाल हटाये ही गये

 

अंबेडकरनगर। बीते सात आठ वर्षों से एक ही गांव के लेखपाल पद पर आसीन विवादित लेखपाल को आखिरकार वहां से हटा दिया गया। अब उनके स्थान पर लेखपाल सुमित यादव को तैनात किया गया। विदित हो कि जलालपुर कस्बा के वाजिदपुर में रविकांत तिवारी को बीते सात आठ वर्ष पहले लेखपाल पद पर तैनात किया गया था। इस दौरान तहसील में तैनात सभी लेखपालों का क्षेत्र बदला गया किन्तु रविकांत तिवारी को वाजिदपुर से नहीं हटाया गया। पहले इनकी नियमित तैनाती की गई बाद में इन्हें इसका प्रभार दे दिया गया। वाजिदपुर की जमीन का भाव कीमती है। यहां की जमीन नॉन जेड की है। कागजी हेरफेर कर लाखों रुपए का वारा न्यारा करने की जुगत रहती है। यही कारण है कि लेखपाल रविकांत तिवारी इस क्षेत्र का मोह नहीं छोड़ पा रहे थे। यहां के निवासियों ने लेखपाल की खाउ-कमाऊ नीति की कई बार शिकायत दर्ज कराई थी किंतु भाजपा में इनकी पकड़ के चलते इन्हें वाजिदपुर से हटाने की हिम्मत कोई अधिकारी नहीं कर पाया। हिन्दमोर्चा लगातार इनके कारनामे प्रकाशित करता रहा। इनके विरुद्ध कादीपुर गांव निवासी सुयश मिश्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके वावजूद फर्जी आख्या लगाकर इसे निस्तारित कर दिया गया था। लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद जागा तहसील प्रशासन ने वाजिदपुर से इन्हें हटा दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!