आकाशीय बिजली की चपेट में आकर रुदौली माफी का युवक बेहोश

अंबेडकरनगर। जलालपुर तहसील के रूधौली माफी गांव निवासी एक युवक आकाशीय बिजली के रोशनी की चपेट में आने से बेसुध हो गया। आननफानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति में सुधार हो गया। युवक के स्थिति में सुधार होने पर परिजनों में खुशी का माहौल है। गुरुवार को मौसम में बदलाव शुरू हो गया। गरज चमक के साथ बूंदाबादी शुरू हो गई। रूधौली माफी गांव निवासी युवक प्रशांत शर्मा उम्र 22 पुत्र सुशील शर्मा 10 बजे के करीब सुरहुरपुर से लौटा था। वारिश से बचने के लिए वह मुख्य सड़क स्थित सुरेन्द्र पाण्डेय के बंद दुकान के बरामदे में खड़ा हो गया। वहां पहले से गांव के ही अंकित तिवारी, लाला पाण्डेय आदि मौजूद रहे।इसी दौरान बिजली कौंधी।उसकी तेज रोशनी प्रशांत के ऊपर पड़ी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। यहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के बाद वह ठीक हो गया। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि आकाशीय बिजली से कही कोई जनहानि नहीं हुई है। प्रधान मनोज तिवारी ने बताया कि आकाशीय बिजली की तेज रोशनी से युवक बेहोश हो गया था अब ठीक है।