Ayodhya

आकांक्षी विकास खंडों के ग्राम पंचायत सचिवों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

 

अंबेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आकांक्षी विकास खण्डों के ग्राम पंचायत सचिवों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी सचिवों को आकांक्षी विकास खंड, आकांक्षी जनपद की अवधारणा के संबंध में तथा इसमें नीति आयोग की भूमिका के विषय में विस्तार से बताया गया। समस्त सचिवों को बताया गया कि वह खुद को ग्राम विकास एवं पंचायती राज के कार्मिक के रूप में न देखकर खुद को विकास की धुरी मानते हुए अपनी ग्राम पंचायत के समस्त इंडिकेटर्स को स्वयं भौतिक रूप से देखें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रत्येक ब्लॉक के एक एक ग्राम पंचायत से संबंधित समस्त इंडिकेटर्स का भौतिक सत्यापन करने हेतु टीम का गठन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आतिशीघ्र करें। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, खंड विकास अधिकारी टांडा तथा आकांक्षी विकास खण्डों के ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!