Ayodhya

आंधी तूफान के आने से पेड़ और पोल धराशाई, विद्युत आपूर्ति ध्वस्त, उपभोक्ता त्रस्त

  • आंधी तूफान के आने से पेड़ और पोल धराशाई, विद्युत आपूर्ति ध्वस्त, उपभोक्ता त्रस्त

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। एक तरफ जहां आम जनमानस गर्मी की प्रचंडता से बेहाल रहा वहीं बुधवार की शाम को आई जबरदस्त धूल भरी आंधी ने बड़े-बड़े पेड़ों को धराशाई करते हुए कई सारे बिजली के खंभे भी गिरा दिए जिसकी वजह से देर रात तक पूरा कस्बा अंधेरे में डूबा रहा। देर शाम आई इस धूल भरी आंधी की वजह से जलालपुर कस्बे के व्यस्ततम मार्ग जमालपुर चौराहे से यादव चौराहे के बीच मेहरोत्रा रेडीमेड के सामने खड़ा सैकड़ो वर्ष पुराना पेड़ धराशाई हो गया। पेड़ के गिरने की वजह से दोनों तरफ काफी लंबा जाम लग गया। पेड़ के साथ-साथ 11000 वोल्टेज की लाइन का एक खम्भा भी उखड़कर जमीन पर आ गया। पेड़ व बिजली का उखड़ने की सूचना पर नगर पालिका के कार्यालय प्रभारी राम प्रकाश पांडे के नेतृत्व में नगर पालिका कर्मियों का दल जेसीबी के साथ आकर जड़ सहित उखड़े पेड़ को हटवाने व मार्ग को खाली करवाने का उपक्रम करने लगा। इस बीच बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा मौके पर पहुंचकर तारों व गिरे खम्भे को हटाने का उपाय किया जाने लगा। कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा वैकल्पिक मार्गो से छोटी गाड़ियों को निकलवाते हुए यातायात व्यवस्था सुचारू बनाई गई। घंटों की मेहनत के बाद नगर पालिका कर्मियों द्वारा विशालकाय पेड़ को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर जेसीबी की मदद से हटवाया गया तथा अवागमन सुचारू करवाया गया। इसके अतिरिक्त कुटियवा नगपुर रोड पर पेड़ के गिरने से आवागमन बाधित रहा तथा सांसद रितेश पांडे के कार्यालय के सामने तथा रामगढ़ रोड स्थित नरसिंह पेट्रोल पंप के सामने भी बिजली का पोल गिरने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसको सही करते हुए देर रात की सप्लाई प्रारंभ कर दी गई थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!