अश्लील वीडीयो भेजकर शादी तोड़ने के कुचक्र में युवक पर कार्यवाही
अम्बेडकरनगर। युवती के मोबाइल पर अश्लील वीडियो फोटो पोस्ट कर उसकी शादी तोड़ने का कुचक्र रचने वाले शादी शुदा युवक के विरुद्ध आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जहांगीरगंज थाना के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री की शादी तय हो चुकी है। आगामी फरवरी माह में विवाह की तिथि रखी गई है। एनवा गांव निवासी पुरानी दुश्मनी रखने वाले शादी शुदा युवक रामसिंह यादव पुत्र सुरेश यादव बेटी के फोन पर और सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट कर परिवार को बदनाम कर रहा है और पुत्री की शादी तुड़वाने के लिए ऐसा कृत्य कर रहा है। मना करने से जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।