Ayodhya
अशरफपुर पचाउख की बेटियों का भी हुआ सामूहिक विवाह

विकास खण्ड अकबरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अशरफपुर पचाउख में सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में बेटियों के हाथ पीले हुए। इस दौरान गरीब बेटियों की शादी कराकर वर-वधू को प्रधान और अधिकारियों ने आशीर्वाद दिया। इसी के तहत उक्त ग्राम पंचायत के प्रधान व उनके प्रतिनिधि कमलेश कुमार की देख-रेख में हिन्दू रीति-रिवाज के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। समारोह में ग्राम पंचायत के महराजगंज निवासी श्रीराम तथा संजय कुमार की बेटियों का विवाह हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग व अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वर-वधू को उनके सुखमय जीवन व्यतीत करने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सरकार द्वारा निर्धारित शादी के सामान आदि भी उन्हें उपलब्ध कराकर विदा किया गया।