अवैध मांस व औजार के साथ गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने दिखाई जेल की राह

टांडा,अम्बेडकरनगर। पुलिस ने एक व्यक्ति को पांच किलो अवैध मांस के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे। अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 5 किलो भैंसे का मांस व एक अद्द चापड़ चाकू के साथ अभियुक्त मुमताज अहमद पुत्र वसीउद्दीन निवासी ग्राम कसाई टोला सिकन्दराबाद निकट पानी की टंकी थाना कोतवाली टाण्डा (38) को काली घाट मोड़ मुबारकपुर कोतवाली टाण्डा से बीते दिनों समय 22.30 बजे गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुअसं-87/25 धारा-325 बीएनएस व 4/25 एएक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ किया गया तो अपना नाम मुमताज अहमद पुत्र वसीउद्दीन निवासी कसाई टोला सिकन्दराबाद निकट पानी की टंकी बताया जिसकी जामा तलाशी ली गयी तो पहने पैट की दाहिने फेट से एक अद्द चापड़ चाकू बरामद हुआ तथा स्कूटी की तलाशी ली गयी तो डिग्गी में से एक झोला जिसमें मांस रखा व पन्नी में बंधा मिला । जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि इसमें भैंसे का मांस है। हम घर खाने के लिये ले जा रहे है। थोड़ा कड़ाई से पूछा गया तो बताया कि मेरी दुकान है। मैं मांस बेचता हूँ कुछ मांस कम हो गया था। तो मैने चोरी छिपे एक छोटा पड़वा काट दिया था। जिसका कुछ मांस मैने बेच दिया है। पड़वा के धड़ व सिर आदि के बारे में पूछा गया तो बताया कि खाल व पैर तथा सिर हमने नदी में फेक दिया है और यह बचा मांस लेकर घर जा रहा था। पुलिस ने एक व्यक्ति को पांच किलो अवैध मांस के साथ किया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चलान कर दिया है।