अवैध चाकू के साथ नबी अहमद उर्फ नीवर गिरफ्तार, पुलिस ने किया चालान

-
अवैध चाकू के साथ नबी अहमद उर्फ नीवर गिरफ्तार, पुलिस ने किया चालान
टांडा,अम्बेडकरनगर | मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक व्यक्ति को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है |
जानकारी के मुताबिक शिवदीपक सिंह शान्ति व्यवस्था हेतु गस्त कर रहे थे कि चौक घंटाघर पर रेसर के कर्मचारी हेड कांस्टेबल अवध नारायण यादव व आशीष शुक्ला मौके पर आ गये हम लोग आपस में अपराध व अपराधीयों के बारे में बात चीत कर रहे थे की तभी मुखबीर खास ने आकर बताया की एक व्यक्ति जिसके पास अवैध चाक है लेकर चटोरी गली मे ट्रान्सफार्मर के पास खड़ा है जो कोई अपराध करने के फिराक में है सूचना पर विश्वास कर के हम पुलिस वाले एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर कि कोई संदिग्ध वस्तु नही है इतमिनान करके मुखबिर खास को साथ लेकर चटोरी गली ट्रान्सफार्मर से पहले पहुंचे तभी मोटरसाइकिल की रोशनी में दिखाई दे रहे ट्रान्सफार्मर के पास खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा करके मुखबीर खास ने बताया की वही वह व्यक्ति है जिसके पास अवैध चाकू है और बताकर पीछे मुड़ कर चला गया जैसे ही हम पुलिस वाले सिखलाई के तरीके से उस व्यक्ति की ओर बढ़े और एक बारगी दबिश देकर घेर घार कर ट्रान्सफार्मर के पास ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम, पता पुछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम नबी अहमद उर्फ नीवर (52) पुत्र लाल मोहम्मद निवासी छज्जापुर चटोरी गली थाना को० टाण्डा अम्बेडकरनगर बताया जामा तलाशी से उसके पहने हुए लुंगी के दाहिने फॅट से खुशा हुआ एक अदद नाजायज बरामद चाकू हुआ
है पुलिस ने नाजायज चाकू के साथ पकड़े गये व्यक्ति का न्यायालय चलान कर दिया है ।