अवैध गांजा तस्कर व शातिर अपराधियां को पुलिस ने चेकिंग के दौरान दबोचा

अंबेडकरनगर। अंतर्जनपदीय गुंडा एक्ट और यूपी गैंगस्टर एक्ट तथा आधा दर्जन से अधिक मुकदमों के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 9 किलो प्रतिबंधित गांजा बरामद किया है। उपनिरीक्षक की तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। मामला बसखारी थाना का है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ अभियान के तहत निरीक्षक संत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश यादव, सचिन कुमार और सिपाही अर्जेश कुमार व आलोक कुमार के साथ गस्त पर थे। पूरी टीम 28 अप्रैल की शाम भ्रमण करते हुए सतनापुर बाई पास पहुंची जहां चेकिंग के दौरान दो लोगों को रोका गया। जामातलाशी में उनके कब्जे से 8.676 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में एक की पहचान बसखारी थाना के बुकिया गांव निवासी अर्जुन सिंह पुत्र उदयराज और दूसरे की पहचान अलीगंज थाना के सानू शाह बाबा वार्ड नंबर 9 के निवासी सिराज अहमद पुत्र सगीर अहमद के रूप में हुई। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त दोनों आरोपी शातिर अपराधी है। अर्जुन सिंह के विरुद्ध गुंडा एक्ट समेत 6 मुकदमे और सिराज के विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं।दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।