अवसानपुर माझा के गरीबों को डीएम ने ठण्ड से बचाव में बांटे कम्बल
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल की उपस्थिति में तहसील टांडा के अंतर्गत अवसानपुर मांझा में गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किया गया। मुख्यमंत्री के मंशानुशार प्रत्येक जरूरतमंद को ठंड से बचाव हेतु कंबल दिए जाने के क्रम में आज जिलाधिकारी ने ग्राम अवसनपुर में जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया इसी के साथ ही उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जरूरतमंदों को मुख्यमंत्री के मंशानुसार ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरित किए जाएं। उन्होंने समस्त चिन्हित स्थलों पर नियमित अलाव की अच्छी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। समस्त आश्रय स्थलों पर साफ-सफाई के साथ ठंड से बचाव के सभी आवश्यक सुविधाओं को नियमित सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। आज अवसानपुर मांझा में निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम में ठंड से बचाव के लिए इलाके के तमाम वृद्धजनों सहित अन्य जरूरतमंदों को जिलाधिकारी द्वारा स्वयं ग्राम में पहुंचकर कंबल वितरित किया गया। वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी टांडा आदि के हाथों कम्बल मिलने पर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर मौके पर तहसीलदार टांडा, थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।