अवध क्षेत्र भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष व जिले के पूर्व अध्यक्ष शिवनायक के निधन पर हजारों की संख्या में संवेदना के लिए उमड़ा हुजूम
अम्बेडकरनगर। भाजपा नेता शिवनायक वर्मा को हजारों लोगों ने नम आंखों से इल्तिफातगंज के घाघरा नदी पर स्थित सहजौरा घाट पर भावभीनी विदाई दी। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष वर्तमान में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रावस्ती जनपद के प्रभारी सहित सहकारिता के प्रतिष्ठित संस्थाओं के डायरेक्टर रहे शिवनायक वर्मा का निधन 10 जनवरी को रात्रि लगभग 9ः30 बजे लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ था उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास जिगना में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था तदोपरांत दिन में लगभग 1ः25 बजे उनके पुत्र विकास वर्मा ने मुखाग्नि दी शिवनायक वर्मा सरल मृदुल भाषी तथा किसी भी चुनौती की सहजता पूर्वक सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते थे जिसका परिणाम रहा एक सामान्य परिवार में पैदा होकर उन्होंने अपने पीछे भरापूरा परिवार के साथ-साथ व्यवसाय के क्षेत्र में भी अपना एक अलग पहचान जनपद में बनाए हुए थे जनपद के उत्तरी सिरे पर घाघरा नदी के तट पर स्थित इल्तिफातगंज में इन्होंने सीबीएसई बोर्ड का एक इंटरमीडिएट कॉलेज की भी स्थापना की है जिसकी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान है उनके पुत्र डॉक्टर सिद्धार्थ एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं जबकि एक सगा भतीजा लखीमपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र है साथ ही साथ घर में कई परिजन इंजीनियर और डॉक्टर है। शिवनायक वर्मा जब जिले के भाजपा अध्यक्ष थे उस दौरान भाजपा जिले में उत्तरोत्तर विकास के तरफ बढ़ रही थी टांडा,आलापुर विधानसभा के साथ-साथ अकबरपुर नगर पालिका सहित सहकारिता के क्षेत्र में लगातार चुनाव जीतते हुए आगे बढ़ रही थी शिवनायक वर्मा के मिलनसारिता का यह जादू रहा की जिसने भी उनके निधन की सूचना सुनी वह भागा दौड़ा उनके पैतृक आवास जिगना की तरफ चल पड़ा। पक्ष-विपक्ष सहित जिले की सभी सम्मानित राजनीतिक सामाजिक और शिक्षा जगत की हस्तियां उनके अंतिम दर्शन और विदाई के लिए शहजौरा घाट और उनके पैतृक आवास जिगना में साक्षी बने। शहजौरा घाट पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों में कटेहरी के भाजपा विधायक पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, हरिओम पांडेय, श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष साधू वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, रमाशंकर सिंह, त्रिवेणी राम, सुभाष राय, दुर्गा प्रसाद तिवारी ,कपिल देव वर्मा, किछौछा नगर पंचायत के अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, भाजपा नेता दिनेश पांडेय, आनंद जायसवाल, वीरेंद्र वर्मा, अजय त्रिपाठी ,पिछड़ा वर्ग मोर्चा अवध क्षेत्र से राजेश यादव ,दिनेश यादव, ऋषि चौरसिया, सहित बड़ी संख्या में भाजपा जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की चाहे शैक्षिक क्षेत्र रहा हो, व्यावसायिक क्षेत्र हो या राजनीतिक जिसने भी सुना वह शिवनायक वर्मा के अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए घाघरा तट के तरफ जाते हुए दिखाई दिया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष शैलेंद्र तिवारी, कोषाध्यक्ष नरसिंह नारायण मिश्र आदि भी वहां श्रद्धांजलि अर्पित करते देखे गए।
असामयिक मौत से पार्टी की अपूर्णनीय छतिःहरीश श्रीवास्तव
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि शिवनायक के असमय चले जाने से पार्टी की अपूर्णनीय क्षति हुई है। सामाजिक राजनीतिक जीवन में बेदाग छवि के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए सदैव समर्पित,संवेदनशील व जनसाधारण के पैरोकार ईमानदार तथा गुणवत्ता परक शिक्षा के माध्यम से समाज और देश के भावी भविष्य की प्रतिभा को निखारने वाले नेता को खो दिया है जो मेरे लिए यह निजी क्षति है। मैं परमात्मा से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ और उनके परिवारजनों को यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें यही प्रार्थना है।