Ayodhya

अलग-अलग हादसे में घायल पीड़ितों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत

 

अम्बेडकरनगर। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से अलग-अलग स्थानों पर घायल पीड़ितों की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पहली घटना इल्फातगंज मार्ग के हासिगढ़ चौराहे के पास घटित हुई। बीते 6 जनवरी को इब्राहिमपुर थाना के दुलार खानशाहपुर पहाड़पुर निवासिनी मीरा पत्नी शिवकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपनी बेटी के साथ 6 फरवरी को स्कूटी से अकबरपुर जा रही थी। जब वे दोनों हांसीगढ़ चौराहे के पास पहुंचे पानी आपूर्ति करने वाला लाल कलर का ई रिक्शा टक्कर मार दिया। टक्कर से मै और पुत्री घायल हो गए और स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने नजदीक के अस्पताल भेजा जहां इलाज किया गया। उपरोक्त स्कूटी हाशिमगढ़ गांव का महेंद्र पुत्र हनुमान चला रहा था। पुलिस ने पीड़ित महिला की मौत पर उक्त चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरी घटना 6 जनवरी को नई सड़क पर घटित हुई जहां सड़क पर पैदल जा रहे दंपत्ति को टक्कर मार दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अकबरपुर कोतवाली के शाहजहां शहजादपुर मोहल्ला निवासी मंसूर आलम पुत्र नुरुल हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 6जनवरी को उसका बेटा अफजाल अहमद और उसकी पत्नी सुल्ताना खातून फव्वारा तिराहे से पैदल जा रहे थे तभी पीछे से बाइक नंबर यूपी 56 के 8308 ने टक्कर मार दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। इस दौरान उक्त बाइक चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार बाइक चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!