Ayodhya

अम्बेडकर नगर जिले में लगातार मंत्रियों का दौरा जारी

  • आज जहां राजेपुर धावा गांव पहुंच रहे हैं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य तो कल राज्यमंत्री लक्ष्मी गौतम कटेहरी विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीठापुर सरैया का दौरा करेंगी*

अंबेडकरनगर। जिले में लगातार मंत्रियों का दौरा जारी है। गुरुवार को जहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राजेपुर धावा गांव पहुंच रहे हैं वहीं शुक्रवार को राज्यमंत्री लक्ष्मी गौतम कटेहरी विकास खंड क्षेत्र के पीठापुर गांव में विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही चौपाल को संबोधित करेंगी।

जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार दुबे ने बताया कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार 15 सितंबर को जिले में पहुंचेंगे। सबसे पहले वे राजेपुर धावा में अमृत सरोवर का निरीक्षण करेंगे। यहां पर जन चौपाल को संबोधित करने के साथ ग्रामीणों से रूबरू होंगे। बाद में गो आश्रय स्थल रुकुनुद्दीनपुर का निरीक्षण करेंगे।

बाद में वे कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ सरकार की योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे और जरूरी दिशा निर्देश देंगे। वहीं कटेहरी विकास खंड क्षेत्र के पीठापुर सरैया में शुक्रवार 16 सितंबर को राज्यमंत्री लक्ष्मी गौतम पहुंच रही हैं। वे यहां पर सरकार के विभिन्न कार्यों का कार्यों का जायजा लेने के साथ ही आयोजित चौपाल को संबोधित करेंगी।

कटेहरी बीडीओ सुभाषचंद्र सरोज ने बताया कि मंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वे गांव में बन रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण करने के साथ ही अन्य विकास कार्यों का जायजा लेंगी। मंत्री के दौरे को लेकर लोक निर्माण विभाग की टीम भी सक्रिय है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!