अमृत सरोवर खुदाई के दौरान मजदूरों की पिटाई,2 पर एससी-एसटी का मुकदमा

अंबेडकरनगर। अमृत सरोवर तालाब की खुदाई कर रहे दलित मजदूरो के साथ जाति सूचक गाली गलौज देकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने एससी एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अकबरपुर कोतवाली के कनकपट्टी गांव में घटित हुई। गांव निवासी दलित धर्मेंद्र कुमार पुत्र सूर्यलाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथी अजय और त्रिलोचन के साथ बीते दिनों को गांव स्थित अमृत सरोवर तालाब की खुदाई कर रहा था। इसी दौरान कनक पट्टी निवासी विजय बहादुर वर्मा पुत्र गोवर्धन वर्मा और कदनापुर निवासी अमरीश डब्लू पुत्र राम पूजन पहुंचे और जाति सूचक गाली गलौज देते हुए मारपीट करने लगे। मारपीट देख अजय और त्रिलोचन बचाव को आए उन्हें भी जाति सूचक गाली देते हुए पिटाई कर दी गई। जब तक प्रधान समेत अन्य ग्रामीण बीच बचाव को आते उक्त दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने तीनों पीड़ितों की संयुक्त तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध एस सी एस टी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।