अभद्रता की उलाहना देने गए महिला व उसके पिता को शराबी के परिजनों ने पीटा, मामला दर्ज
जलालपुर,अंबेडकरनगर। शराब पीकर गाली-गलौज करने के मामले उलाहना देने गई महिला तथा उसके पिता पर पटीदारों द्वारा किए गए हमले में महिला व उसके पिता का सिर फट गया जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मामला जलालपुर कोतवाली अंतर्गत रेवई गांव का है। पीड़ित साधुसरन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह भाई दिनेश उर्फ बब्लू, बीरबल, डब्लू तथा बबलू की पत्नी लालमति तथा बीरबल की पत्नी सरिता से अलग रहकर अपने परिवार के साथ जीवन यापन करता है। इसकी बावजूद आए दिन उसके भाई बब्लू व डब्लू शराब पीकर उसको तथा उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज किया करते हैं। इससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने समझाने बुझाने हेतु अपने पिता को बुलवाया था। बीते सोमवार की रात लगभग 8 मझले भाई बब्लू को समझने के लिए गए उसके ससुर जब वापस लौट रहे थे तभी उन लोगों द्वारा उसके ससुर के सर पर लाठी से हमला कर दिया गया जिससे उनका सिर फट गया। अपने पिता के सिर से खून गिरता देखने बचाने दौड़ी उसकी पत्नी पर भी आरोपियों द्वारा लाठी डंडे से हमला कर दिया गया जिससे उसके कान, पीठ, घुटने तथा पैर पर चोटें आई। घटना की सूचना 112 नंबर पर देने पुलिस कर्मियों के लौटने के पश्चात विपक्षियों द्वारा पुनः जान से मारने की धमकी दी गई जिससे भयभीत पीड़ित द्वारा पुलिस से गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की गई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।