Ayodhya

अपहृत किशोरी के पिता ने पुलिस से लगाई बरामदगी की गुहार

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। ननिहाल में रह पढ़ाई कर रही नाबालिग लड़की के गांव आने के दौरान बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पिता ने तहरीर देकर पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री थाना बसखारी अंतर्गत अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती है। बीते 31 जनवरी को वह ननिहाल से अपने घर आ रही थी। गांव के बाहर जूनियर हाई स्कूल पर पहुंचने पर गांव के ही सुग्रीव राजभर ने जगतुपुर बिल्टई के अमन राजभर के सहयोग से लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले गया। पीड़ित पिता ने बताया कि अमन से मोबाइल नंबर पर बात करने पर उसने खुद को गाजियाबाद में बताया जबकि लड़की के बारे में सूचना देने पर आना-कानी कर रहा है। नाबालिग लड़की के गायब हुए 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई खोज खबर न मिलने से अनिष्ट की आशंका से परेशान तथा पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज किये जाने से आहत पीड़ित पिता ने उच्चाधिकारियों से बेटी को बरामद कराने की गुहार लगाई है। इस संबंध में मालीपुर थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!