अपर पुलिस अधीक्षक ने टांडा थाने का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय ने कोतवाली टाण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रमुख रजिस्टरों जैसे- मालखाना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर आदि का अवलोकन करते हुए खामियों में शीघ्र सुधार करने तथा दस्तावेजों को अद्यावधिक रखने व रख-रखाव को दुरस्त करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही थाना हेल्पडेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष, जनसुनवाई कक्ष, आईजीआरएस मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र आदि का बारीकि से निरीक्षण करते हुए जनसुनवाई को अधिक प्रभावी बनाने एवं महिला सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता से सुनने व महिला सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित, समयबद्ध तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात महोदय द्वारा बैरक, भोजनालय एवं थाना प्रांगण का निरीक्षण करते हुए साफ सफाई सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर सीओ टांडा शुभम कुमार कोतवाल टांडा दीपक सिंह रघुवंशी आदि उपनिरीक्षक पुलिसकर्मी मौजूद थे।