अपराधिक मुकदमें के बावजूद सदर तहसील में तैनात लेखपाल ने हथियाया शस्त्र लाइसेंस

-
अहिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले लेखपाल के विरूद्ध भीटी थाने में दर्ज है एफआईआर
अम्बेडकरनगर। सदर तहसील अकबरपुर क्षेत्र में तैनात एक लेखपाल द्वारा शस्त्र लाइसेंस हथियाने में उसके द्वारा अपराधिक मुकदमें को तथ्य गोपन किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी पुष्टि सम्बंधित ने स्वयं की है। अब देखना यह है कि इस लेखपाल के कृत्य की जांच जिम्मेदार अधिकारी करते हैं अथवा उसके मनोबल को बढ़ाया जायेगा।
जानकारी के अनुसार उक्त लेखपाल कभी भीटी थाना क्षेत्र का हुआ करता था किन्तु बाद में उसका निवास स्थल अहिरौली थाना अन्तर्गत में हो गया। इसी दौरान उसके द्वारा शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया। ज्ञात हो कि शस्त्र लाइसेंस में अपराधिक मुकदमें आदि की जांच आवश्यक है जिसके लिए पुलिस (एलआईयू) को जिम्मेदारी दी गयी है। सम्बंधित लेखपाल के विरूद्ध अपराधिक मुकदमें की जांच भी तत्कालीन अहिरौली पुलिस ने किया किन्तु वह अपने थाने तक ही सीमित रही गयी। एलआईयू भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया या जान बूझकर उसके प्रभाव व प्रलोभन में आकर क्लीन चिट दे दी गयी। लाइसेंस भी सम्बंधित लेखपाल ने हथिया लिया। मामला हिन्दमोर्चा के संज्ञान में आने पर जब लेखपाल से जानकारी चाही गयी तो वह अवाक रह गया और यह स्वीकार भी किया कि उसके विरूद्ध भीटी थाने में एफआईआर दर्ज है, मुकदमा भी न्यायालय में बिचाराधीन है, यह भी कहा कि वर्तमान में वह अहिरौली थाना क्षेत्र का निवासी है। अब देखना यह है कि ऐसे गंभीर मामले को पुलिस द्वारा जांच करायी जायेगी अथवा पूर्व की तरह उसके मनोबल को बढ़ाया जायेगा। इस लेखपाल द्वारा हथियाये शस्त्र लाइसेंस को लेकर भीटी व अहिरौली थाना क्षेत्रों में चर्चा भी है। लोगों का कहना है कि सही मामले में पुलिस तरह-तरह की जांच करती है वहीं ऐसे गंभीर प्रकरण को उसके द्वारा अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया गया जिसमें कहीं न कहीं मोटी रकम का कमाल होने से इंकार नहीं किया जा सकता। ( विस्तृत खबर अगले अंक में )