Ayodhya

अपने घर जा रहे व्यक्ति को दबंगों ने जमकर मारा पीटा

टाडा(अम्बेडकर नागर)। अपने घर जा रहै व्यक्ति को दबंगों ने जमकर मारा पीटा जिससे वही लहू-लुहान होने गया पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुक़दमा पूंजीकृत कर जाच शुरू कर दी।

पीड़ित के दिये तहरीर मे बताया कि वीरेंद्र कुमार गुप्ता पुत्र रामदरश गुप्ता निवासी ग्रा.- पियारे पुर ( तेन्दुआ) थाना को० टाण्डा आज दिनाँक – 13/10/22 समय लगभग 04.10 बजे साम को मेरा लड़का- सावन गुप्ता अपने नये घऱ से गाँव में वने पुराने मकान में मेरी माँ को लाने जा रहा था कि रास्ते में विपक्षी- विकास वर्मा पुत्र अनिल वर्मा, अभिशेख वर्मा पुत्र वावूराम वर्मा निवासी ग्राम- पियारे पुर (तेन्दुआ) एवं विकास मौर्या पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम- पकड़ी भोज पुर व दो व्यक्ति अज्ञात मेरे लड़के को लाठी-डंडा व लोहे की राड़ से मारने-पीटने लगे।

जिससे मेरा लड़का जमीन पर गिर पड़ा व मेरे लड़के को सिर में गम्भीर चोटे आई व गले में भी चोट लग गई है मेरे लड़के द्वारा सोर मचाने पर व भीड इकठ्ठा होते देख उपरोक्त विपक्षी गण गाली-गुप्ता वा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । पीड़ित की तहरीर पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मुक़दमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया हैं,

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!