अन्तर्जनपदीय चोरों को वाहन के साथ मालीपुर पुलिस ने पकड़ा,भेजा जेल

-
अन्तर्जनपदीय चोरों को वाहन के साथ मालीपुर पुलिस ने पकड़ा,भेजा जेल
-
इस थाना क्षेत्र में महीने भर में कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं गिरफ्तार चोर-देवेन्द्र कुमार
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। मालीपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। वाहन चोरों के पास से दो गाड़ी के इंजन व कटे हुए पार्ट को बरामद कर हिरासत में लिए गए अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय भेज दिया गया है। जलालपुर क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि बीते माह मालीपुर थाना क्षेत्र के धवरूआ से मकान के सामने खड़ी एक बोलोरो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। वाहन स्वामी सुबास बिंद निवासी ग्राम रूधौली थाना व पोस्ट खेतासराय जिला जौनपुर, जो मालीपुर थाना क्षेत्र के जूनियर विद्यालय बैरागल में अध्यापक के रुप में कार्यरत हैं के द्वारा मालीपुर थाना में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की मांग की गई थी। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद मालीपुर पुलिस व स्वाट टीम ने सक्रियता दिखाते हुए छानबीन शुरू कर दिया था। बीते रविवार मुखबिर ने सूचना दिया की नेमपुर घाट के पास एक सिलेटी रंग की बोलोरो खड़ी है जिसके पास तीन व्यक्ति खडे़ है जो संदिग्ध लग रहे है। मालीपुर थाने के उप. नि. हवलदार सिंह, हे. का. विनोद प्रचेता, अतप कुमार, अमर सिंह ने मुखबिर कि सूचना पर कार्यवाही करते हुए तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लेकर पूछताछ शुरू की। पूछतांछ में अभियुक्तों ने अपना नाम मशरूर उर्फ मशरूफ पुत्र महफूज लखमापुर थाना खेतासराय जिला जौनपुर, ठन्नू पुत्र स्वर्गीय फिटकरी निवासी हरिकापुरा थाना खुटहन जिला जौनपुर तथा अदनान उर्फ सोनू पुत्र सहाबुद्दीन भरेठी थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर बताया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पास में खड़ी बोलोरो की तलाशी ली गई जिसमे से दो इंजन बरामद किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग विभिन्न जिलों से बोलोरो सहित अन्य वाहनों को चुराकर अलग अलग जगहों पर काटकर कबाड़ी के हाथ बेच कर अपनी जीविका चलते है। बीते एक माह पूर्व मालीपुर के धवरूआ बाजार से चोरी की गई बोलेरो को काटकर नेमपुर पुल के पास छिपा दिया था। क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि पकडे़ गए अभियुक्तों पर मालीपुर थाना के अलावा जौनपुर में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। जिसमें मशरुर के खिलाफ जौनपुर जिले के थाना खेतासराय, मड़ियाहू, गौरा बादशाहपुर, मछली शहर, बरसठी, मीरगंज तथा जिले के मालीपुर थाना, तथा ठन्नू के खिलाफ जौनपुर जिले के नेवढ़िया, खेतासराय, सरपतहा, खुटहन, जिले के मालीपुर में तथा अदनान उर्फ सोनू के खिलाफ जौनपुर जिले के थाना नेवढ़िया, सरायख्वाज व जिले के थाना मालीपुर में गोहत्या, पशु क्रुरता निवारण अधिनियम, चोरी, डकैती छिनैती समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।