Ayodhya

अनुशासनहीनता में रवीश शुक्ला कांग्रेस पार्टी से निष्कासित- कृष्ण कुमार यादव

 

अम्बेडकरनगर। कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ लगातार अनर्गल प्रलाप कर रहे रवीश शुक्ला को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से छः वर्षों के लिए निष्कासित कर उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और केंद्रीय नेतृत्व को सूचित कर दिया गया है । जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के हवाले से मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि केन्द्रीय नेतृत्व और कांग्रेस की नीतियों के संदर्भ में हम आपस में बात कर सकते हैं, उचित फोरमध् प्लेटफार्म पर अपनी राय दे सकते हैं लेकिन हमारे नेता राहुल गांधी ,नेता विपक्ष लोकसभा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,उप्र प्रभारी अविनाश पांडेय, महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस तथा उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की पोस्ट पर जाकर सार्वजनिक रूप से अनुशासन हीनता करना बहुत बड़ी अनुशासनहीनता है जिसे गंभीरता से लेते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला को तत्काल प्रभाव से पार्टी से छः वर्षों के लिए निष्कासित कर उप्र कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय नेतृत्व को सूचित कर दिया है। जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने समस्त कांग्रेस जनों से अनुरोध किया है है कि संगठन के प्रति किसी भी शिकायत को संगठन के उचित मंच पर साझा करें और कांग्रेस के ड्रीम प्रोजेक्ट जातीय जनगणना और संविधान की सुरक्षा के साथ सभी के हक और न्याय की आवाज को गांव- गांव, अपने समाज में तथा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर साझा करें ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!