अनियंत्रित वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत,चालक पर मुकदमा

अंबेडकरनगर। वाहन चालक की लापरवाही से हुई मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध हिट एंड रन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना महरूवा थाना क्षेत्र में घटित हुई थी। महरुआ थाना के ग्राम पंचायत हीड़ी पकड़िया के मजरे सरहरी गांव निवासिनी नीलम पत्नी पिंटू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका पति 24 अप्रैल को सुबह 6 बजे के करीब घर से बाहर काम के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आए अज्ञात वाहन ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। टक्कर से वे बुरी तरह घायल हो गए। दुर्घटना से देख आस-पास के बहुत लोग एकत्रित हो गए। उन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक के विरुद्ध हिट एंड रन लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया।