Ayodhya

अनियंत्रित थ्री व्हीलर की चपेट में आकर बाइक सवार घायल, हालत गंभीर

 

टांडा ,अम्बेडकरनगर। तेज रफ्तार थ्री व्हीलर गाड़ी ने मारी बाइक चालक को टक्कर बाइक पर बैठे एक व्यक्ति की हालत गंभीर, हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने किया मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर, पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी ग्राम आलमपुर धनौरा कोतवाली टांडा का निवासी है मेरा पुत्र शुभम वर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष बीते दिनों घर से सब्जी लेने डडवा बाजार साइकिल से जा रहा था कि रास्ते में जबरन गांव के एक लड़के विकास वर्मा उर्फ पकालू पुत्र गया प्रसाद निवासी ग्राम द्वारा साजिशन अत्यन्त जिद करके अपने रिश्तेदारी कमालपुर थाना कोतवाली अकबरपुर चलने के लिए अपनी मोटर साइकिल (स्पलेण्डर काली रंग) पर बैठा लिया और गाडी स्वयं विकास वर्मा चला रहा था कि तभी समय लगभग 5 बजे सायं टाण्डा-अकबरपुर रोड पर स्थित पार्थ धागा मिल ममरेजपुर, के सामने पहुँचते ही विपरीत दिशा से थ्री व्हीलर लोडर हरा रंग गाड़ी न. यूपी-45एटी-4076 तेज रफतार व लापरवाही से आ रही इस आटो के चालक अज्ञात द्वारा गलत साइड में आकर मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मारकर दुर्घटना कारित कर दिया। आटो की टक्कर लगते ही मेरा पुत्र शुभम वर्मा उछलकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसका सर बुरी तरह फट गया एवं गर्दन टूट गयी है, जिसे अत्यन्त गम्भीर अवस्था में मेडिकल कलेज टाण्डा अत्यन्त विलम्ब से ले जाया गया, जबकि मेडिकल कलेज की वहाँ से अत्यधिक दूर नहीं थी, विकास वर्मा स्वयं ठीक अवस्था में था, परन्तु उसके द्वारा उपचार हेतु ले जाने में कोई इन्तजाम स्वयं नहीं किया गया, पुलिस द्वारा पहुँचकर मेडिकल कलेज टाण्डा भेजवाया गया, इस बीच काफी खून बहता रहा मेडिकल कलेज टाण्डा में स्थिति नाजुक देखकर लखनऊ के लिए रिफर किया गया। पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!