Ayodhya

अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से कार छतिग्रस्त

 

अम्बेडकरनगर। अनियंत्रित ट्रेलर की टक्कर से क्षतिग्रस्त हुई कार के मामले में पुलिस ने टेलर नंबर के आधार पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना के कुनैला गांव निवासी रजनीकांत पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार बीते सोमवार को अपने निजी कार से अपने अन्य साथियों के साथ अयोध्या जनपद में एक तेरहवीं कार्यक्रम में जा रहे थे। जब वे टांडा तहसील के अलीगंज थाना क्षेत्र में एनटीपीसी निर्माणाधीन रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचे तेज रफ्तार टेलर नंबर यूपी-45-बीटी-0367 ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर टेलर नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!