Ayodhya

अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने की कड़ी है- जय नारायण पांडेय

अंबेडकरनगर। जलालपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जलालपुर तहसील के अधिवक्ता सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश बार काउंसिल के प्रदेश सदस्य एडवोकेट जय नारायण पांडेय ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सदस्य पाण्डेय ने कहा अधिवक्ता पीड़ितों को न्याय दिलाने की एक कड़ी है। हर अधिवक्ता को अपने वादकारियों और अपने न्यायिक कार्यों के प्रति पूरी तरह इमानदार होकर कार्य करना चाहिए। साथ ही अधिवक्ता को बार और बेंच के साथ सामंजस्य बैठा कर न्यायिक कार्यों का संचालन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा देश को आजाद कराने और देश और समाज को एक नई दिशा देने में अधिवक्ताओं की अहम भूमिका होती है। समय समय पर देश के सामाजिक आर्थिक, राजनैतिक, सहित अन्य क्षेत्रों में अहम भूमिका भी निभाई है। इस अवसर पर जलालपुर तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता राजपति सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर जलालपुर उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल और तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संत प्रसाद पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मंत्री जगदीश, संजय यादव, सत्य प्रकाश मिश्र,दिनेश चन्द्र त्रिपाठी, अरविंद यादव, जय प्रकाश पांडेय सहित सभी अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!