Ayodhya

अधिवक्ता अधिनियम बिल संसोधन के विरोध में सड़क पर उतरे जलालपुर के वकील

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिवक्ता अधिनियम संसोधन बिल के विरोध में बार काउंसिल जलालपुर के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा तथा मंत्री जगदीश चन्द्र यादव के नेतृत्व में तहसील के अधिवक्तागण मंगलवार की दोपहर को सड़क पर उतर आये। प्रस्तावित बिल के विरुद्ध आक्रोशित वकीलों का हुजूम जुलूस की शक्ल में तहसील परिसर से बाहर निकल कर सड़क पर प्रदर्शन करते हुए रजिस्ट्री कार्यालय पहुंचा और प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर चल रहे बैनामा व रजिस्ट्री सम्बन्धी कार्यों को रोकवा दिया। काला कानून वापस लो, अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल लागू करो समेत अन्य मांगों की लिखे पोस्टर बैनर लेकर सड़क पर उतरे वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसके उपरांत पुनः वकील तहसील परिसर पहुंचे और धरने पर बैठ गये। इस दौरान अधिवक्ता संत प्रसाद पांडेय, सत्यप्रकाश मिश्र, गिरजेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह,राजपति सिंह आदि ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते किया। धरना प्रदर्शन के दौरान तहसील परिसर में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!